
मिर्जामुराद। वाराणसी-भदोही बार्डर की सीमा मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के गुड़िया बार्डर पर प्रयागराज के तरफ से करणी सेना के आने की सूचना पर एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव के साथ मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय भारी फोर्स लेकर दक्षिणी लेन पर बैरिकेटिंग कर सील करने के बाद प्रयागराज के तरफ से आ रहे कार व बसों की संघन चेकिंग कर एक-एक वाहन को वाराणसी के तरफ जाने के लिए छोड़ रहे है।इस दौरान राजातालाब, जंसा, कपसेठी के साथ भारी संख्या में फोर्स रोड पर दिखाई दे रही हैं।एसीपी राजातालाब अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाहनों को रोकर देखने के बाद छोड़ दिया जा रहा है जाम की कोई समस्या नही है।
