RS Shivmurti

धर्म जागरण न्यास के तत्वावधान में सिद्ध पीठ नरसिंह मठ में हुआ वेद भारती वेद नगरी काशी का विमोचन

खबर को शेयर करे

वाराणसी।
धर्म जागरण न्यास के तत्वावधान में सिद्ध पीठ नरसिंह मठ के प्रांगण में वेद भारती वेद नगरी काशी पत्रिका का भव्य विमोचन कार्यक्रम संपन्न हुआ।

RS Shivmurti

मुख्य अतिथि और अध्यक्षता

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय डॉ. नीलकंठ तिवारी (पूर्व राज्य मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार एवं विधायक, दक्षिणी) थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय मुरलीधर पटवर्धन (मुख्य ट्रस्टी, प्रधान आचार्य, बिंदु माधव मंदिर) ने की।

विशेष अतिथि

  • श्री सत्य प्रकाश सिंह (सह मंत्री, विश्व हिंदू परिषद, काशी प्रांत)
  • श्री परशुराम उपाध्याय (प्रधान संपादक, इस मलिक)
  • श्री राजेश कुमार सिंह (अध्यक्ष, धर्म जागरण न्यास)

शुभारंभ

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद नरसिंह मठ परिवार के सदस्य श्री विजय चौधरी ने कार्यक्रम के विषय पर मुख्य प्रकाश डाला।

स्वागत और संचालन

  • अतिथियों का स्वागत नरसिंह मठ सेवा समिति के संयोजक श्री विपुल गुजराती ने किया।
  • कार्यक्रम का संचालन महामंत्री एवं पत्रिका के संपादक श्री श्याम सुंदर सिंह ने किया।
  • धन्यवाद ज्ञापन श्री परशुराम उपाध्याय ने किया।

प्रमुख उपस्थिति

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ये गणमान्यजन उपस्थित रहे:

  • श्री विजय चौधरी
  • श्री सुनील गुजराती
  • श्री राजेश पांडे
  • श्री कमल कुमार सिंह
  • श्री किस कुमार सेठ
  • श्री रामेश्वर पाठक
  • श्री समर्थ केसरी
  • राष्ट्रवादी सौरभ

अन्य सहभागी

विश्व शिक्षा मंदिर के प्रबंधक श्री अमित अग्रवाल, श्री विकास मेहरा, एवं संपादक श्री शिव प्रकाश गुप्ता ने भी कार्यक्रम में योगदान दिया।
कार्यक्रम का धार्मिक महत्व बढ़ाते हुए काल भैरव पाठ का आयोजन अरशद संजय विशंभर जी ने किया।

यह आयोजन धर्म जागरण एवं सांस्कृतिक एकता के प्रति समर्पित संदेश के साथ संपन्न हुआ।

इसे भी पढ़े -  सरदार वल्लभभाई पटेल जी को पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
Jamuna college
Aditya