वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में आज दिनांक 29/07/2024 को उपाध्यक्ष कार्यालय में कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर जयप्रकाश सिंह व डिप्टी डायरेक्टर टूरिज्म आर० के० रावत के साथ लमही स्थित मुंशी प्रेमचंद म्यूजियम के कंजर्वेशन व रेस्टोरेशन हेतु प्रस्तावित प्रोजेक्ट जिसकी कुल लागत लगभग 9 करोड़ , 47 लाख 12 हजार है के संबंध में बैठक की गई l परियोजना में रेस्टोरेशन का कार्य , इंटरनल इलेक्ट्रिफिकेशन, फायरफाइटिंग , फायर अलार्म, प्लंबिंग का कार्य , सोलर पैनल,लैंडस्केप एंड हॉर्टिकल्चर, पाथवे एंड पेविंग, एक्सटर्नल इलेक्ट्रिफिकेशन आदि का कार्य प्रस्तावित है।