वाराणसी। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 2 का चौड़ीकरण विगत महीनों से चल रहा है जिसके लिए अतिक्रमित भवनों और व्यवसायिक दुकानों को हटाने के लिए वाराणसी प्रशासन ने लिखित और मौखिक रूप से स्थानीय दुकानदारों और भवन स्वामियों को अतिक्रमित हिस्सों को तोड़ने हेतु नोटिस तामिल करवा दिया था इसके बावजूद स्थानीय दुकानदारों और भवन स्वामियों के कान पर जू भी नहीं रेंगने की वजह से शुक्रवार को सुबह से रोहनिया, लोहता और मंडुआडीह पुलिस के अलावा वीडीए की टीम भुल्लनपुर पहुंच कर अस्थाई निर्माणों को जेसीबी से गिराने का कार्य आरम्भ कर दिया।
व्यवसायिक और आवासीय भवनों को तोड़ने के लिए सुबह जब प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची तो स्थानीय लोगों ने शुरुआत में विरोध किया लेकिन भारी पुलिस बल देखकर स्थानीय लोगो के हौसले पस्त हो गए।कुल चार जेसीबी के साथ रोहनिया, लोहता,मंडुआडीह के अलावा वीडीए टीम सुबह से सभी अतिक्रमण को तोड़ना शुरू कर दिया।विरोध के स्वर भी भारी फोर्स देखते हुए धीमी पड़ गई।इस दौरान पुलिस और वीडीए ने लगभग तीन से चार दर्जन आवासीय भवनों,व्यवसायिक भवनों के साथ अस्थाई गुमटिया इत्यादि को बलपूर्वक हटा दिया।वही जिनके मकानों पर जेसीबी चल रही थी उनके स्वामी अधिकारियों से कुछ और दिन की मोहलत मांग रहे थे उन सभी का कहना था कि बेतरतीब तरीके से भवनों को तोड़े जाने से शेष भवन का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो जा रहे है लेकिन प्रशासन का कहना रहा कि समय और मौका सभी को प्रयाप्त रूप से दिया गया परन्तु स्वामियों ने सरकारी फरमान को हल्के में ले लिए थे जिसके फलस्वरूप प्रशासन को कड़ा कदम उठाना पड़ रहा है।