Varanasi:बरेका में दिनदहाड़े ग्रिल काटकर चोरी

Shiv murti

वाराणसी।मंडुवाडीह थानाक्षेत्र के बरेका में सोमवार को नर्स हॉस्टल के एक कमरे का ग्रिल काटकर घुसे चोरों ने हजारों रुपये के गहने सहित कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
जानकारी के अनुसार बरेका के केंद्रीय चिकित्सालय में लेडीज हेल्थ विजिटर के पद पर कार्यरत रूपेंद्र कौर पास के बने नर्स हॉस्टल में रहती है।
सोमवार को वह चिकित्सालय में ड्यूटी पर गई हुई थी।सोमवार को दिन में लगभग एक बजे के बाद किसी समय उनके कमरे की खिड़की में लगे ग्रिल को बाहर से काटकर सीजर अंदर घुसे।चोरों ने एक एलईडी टीवी सहित कान के टाप्स सहित कुछ गहने लेकर चलते बने।
डयूटी से वापस लौटने पर घटना की जानकारी होते ही रूपेंद्र कौर ने पुलिस को सूचना दिया, समाचार दिये जाने तक आरपीएफ व बरेका पुलिस के जवान घटना की छानबीन में जुटे हुए थे।

खबर को शेयर करे
Shiv murti
Shiv murti