
वाराणसी, 24 सितम्बर। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की वाराणसी इकाई ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पश्चिम बंगाल के हुगली जिले में 3 अगस्त 2025 को ज्वेलरी शॉप में हुई 7 करोड़ की डकैती का मास्टरमाइंड जौनपुर निवासी शातिर अपराधी आदर्श सिंह बेहड़ा अपने साथी चोलापुर निवासी सूरज सेठ के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसटीएफ की टीम ने आरोपियों के पास से 20 लाख रुपये नकद, सोने-चांदी के गहने और एक नई बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की है। अधिकारियों का कहना है कि इन दोनों अपराधियों की तलाश लंबे समय से की जा रही थी। गिरफ्तारी वाराणसी क्षेत्र से हुई, जहां आरोपी अपनी अगली बड़ी वारदात की तैयारी में जुटे थे।
बताया जा रहा है कि आदर्श सिंह बेहड़ा का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा रहा है। उसके खिलाफ पहले से ही डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या, लूट, रंगदारी और डकैती जैसे संगीन अपराध शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अपराध की दुनिया में कदम रखने के पीछे उसके पारिवारिक आपराधिक इतिहास का भी बड़ा योगदान रहा है।
आदर्श का सगा चाचा दीपक सिंह बेहड़ा भी पूर्व में एक कुख्यात अपराधी था। करीब 15–20 साल पहले वाराणसी में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में दीपक सिंह मारा गया था। उसी रास्ते पर चलकर आदर्श ने अपराध की दुनिया में गहरी पैठ बनाई और अंतरराज्यीय गिरोहों के साथ मिलकर बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया।
एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि आदर्श और उसका साथी सूरज सेठ फिलहाल पुलिस रिमांड पर हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है। उम्मीद है कि इनके जरिए कई अन्य घटनाओं और नेटवर्क का भी खुलासा हो सकेगा। इस कार्रवाई से वाराणसी और आसपास के जिलों में सक्रिय आपराधिक गिरोहों को बड़ा झटका लगा है।