गोल्ड जीत कर वाराणसी पब्लिक स्कूल ने रखा अपना दबदबा बरकरार

खबर को शेयर करे

आज दिनांक 28.07.2025 दिन सोमवार को मध्यान्ह 12 बजे वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर, लोहता के प्रांगण में चल रहे चार दिवसीय सी. बी. एस. ई. ईस्ट जोन हैंडबॉल चैंपियनशिप बालक/बालिका वर्ग 2025 का समापन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ हुआ। चार दिवसीय चले इस खेल में जहाँ श्रावण मास ने कभी रिमझिम तो कभी तेज़ बौछारों के साथ अपनी मौजूदगी का अहसास कराया तो वहीं खिलाड़ियों का जज़्बा और जूनून भी सिर चढ़कर बोल रहा था, हर पल रोमांच और उत्साह से भरा था और तभी पुरस्कार-वितरण की तिथि परिणाम के साथ आ गई।
जिसमें मुख्य अतिथि श्री सुशील सिंह (विधायक-सैयदराजा,चंदौली) व विशेष अतिथि मोo तौहीद (भारतीय हैंडबॉल कोच) थे। मुख्य अतिथि का स्वागत वाराणसी पब्लिक स्कूल के अध्यक्ष श्री विजय कुमार जायसवाल और उपाध्यक्ष श्री नीलकांत गुप्ता जी के द्वारा पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्र भेंट करके किया गया तथा विशेष अतिथि का स्वागत कोषाध्यक्ष श्री रामानंद जायसवाल व उपप्रबंधक श्री शशिकांत गुप्ता जी के द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर व स्मृतिचिन्ह, अंगवस्त्र प्रदान करके किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथिगण के द्वारा शिव जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीपप्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद विद्यालय के बच्चों द्वारा स्वागत गीत व नृत्य की मोहक प्रस्तुति की गई। स्वागत वंदन परम्परा के बाद पुरस्कार-वितरण का कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें मुख्य अतिथि ने प्रथम स्थान प्राप्त विजेता टीम, द्वितीय स्थान प्राप्त टीम व तृतीय स्थान प्राप्त टीम को पुरस्कृत और सम्मानित किया तथा मुख्य अतिथि, विशेष अतिथि, सी. बी. एस. ई. निरीक्षक, तकनीकी प्रतिनिधि के द्वारा खेल में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले रेफरियों को भी स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
चार दिवसीय चले इस खेल का दौर बड़ा ही रोमांचक और उत्साहवर्धक रहा जिसमें दिनांक 28.07.2025 को फ़ाइनल मैच अंडर-14 बालक वर्ग जे.एस.पब्लिक स्कूल चंदौली और उषा पब्लिक स्कूल-बिहार के बीच हुआ जिसमें जे.एस. पब्लिक स्कूल चंदौली 13-6 गोल कर विजेता और उषा पब्लिक स्कूल उपविजेता रहा। वहीं अंडर- 17 बालक वर्ग का फ़ाइनल मैच जे. एस.पब्लिक स्कूल चंदौली व आर्मी पब्लिक स्कूल-कानपुर के बीच हुआ जिसमें जे. एस. पब्लिक स्कूल-कानपुर 9-7 गोल कर विजेता और आर्मी पब्लिक स्कूल उपविजेता रही। बालक वर्ग अंडर- 19 का मुकाबला वाराणसी पब्लिक स्कूल-केराकतपुर, लोहता और आर्मी पब्लिक स्कूल-कानपुर के बीच रहा, जिसमें कांटे की टक्कर में वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर, लोहता ने 26-15 गोल दागकर आर्मी पब्लिक स्कूल -कानपुर को कड़ी शिकस्त देते हुए अपना विजय ध्वज फहरा दिया। तीसरे स्थान पर सेंट मेरीज़ स्कूल-जमशेदपुर व चौथे स्थान पर आइंस्टिन पब्लिक स्कूल रहा। वहीं बालिकाओं का मुकाबला भी कम रोमांचक नहीं रहा बालिका वर्ग अंडर-14- में सेंट कैरेंस हाई स्कूल, पटना-बिहार प्रथम,आर्मी पब्लिक स्कूल-कानपुर द्वितीय, संस्कार पब्लिक स्कूल, शेखपुरा-बिहार तृतीय व चतुर्थ स्थान पर उषा पब्लिक स्कूल, शेखपुरा-बिहार रही। अंडर-17 बालिका वर्ग में वाराणसी पब्लिक स्कूल- प्रथम, सनबीम स्कूल-बलिया- द्वितीय, डॉ. अमृत लाल इशरत मेमोरियल सनबीम स्कूल -तृतीय व चतुर्थ स्थान पर सेंट मेरीज़ इंग्लिश हाईस्कूल-जमशेदपुर रही। अंडर-19 बालिका वर्ग का मुकाबला बड़ा ही रोमांचक रहा जिसमें मॉडर्न इंग्लिश स्कूल-बिहार-प्रथम, आर्मी पब्लिक स्कूल-कानपुर -द्वितीय, सनबीम एकेडमी-सामनेघाट -तृतीय व राजघाट बसंत स्कूल- चतुर्थ स्थान बनाकर अपना कीर्ति मान स्थापित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं इसलिए हमें अपने युवा पीढ़ी को खेल के प्रति रूचि जागृत करने की आवश्यकता है जिससे वे अपने जीवन शैली को स्वस्थ और स्फूर्तिवान बना सकें और राष्ट्र के विकास में अपनी अहम भूमिका को निभाए। उन्होंने सभी विजयी टीमों को बधाई देते हुएअन्य प्रतिभागियों को दृढ़ संकल्प के साथ मेहनत करते रहने के लिए प्रेरित किया व सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का समापन खेल की अंतिम औपचारिकता को पूर्ण कर किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के द्वारा सी. बी. एस.ई.ध्वज को सी. बी. एस. ई.के निरीक्षक श्री तरुण सक्सेना को सौंपा तथा निरीक्षक महोदय ने विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना मौर्या को सी बी.एस. ई. का ध्वज सौंप दिया व खेल के समापन की आधिकारिक घोषणा की गई और राष्ट्गान के साथ खेल का समापन हो गया। कार्यक्रम के दौरान सभी विशेष अतिथिगण, विद्यालय के प्रबंधतंत्र के सभी गणमान्य प्रतिनिधि गणमें निदेशक व उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के कार्यकारी महासचिव अमित पाण्डेय, अध्यक्ष विजय कुमार जायसवाल, उपाध्यक्ष नीलकांत गुप्ता, उपप्रबंधक श्री शशिकांत गुप्ता, कोषाध्यक्ष रामानंद जायसवाल, उपनिदेशक श्री के. के. पाण्डेय, तकनीकी प्रतिनिधि, सी. बी. एस.ई. निरीक्षक, विजेता टीम-उपविजेता टीम, कोच-मैनेजर, शिक्षक/शिक्षिकाएं, विद्यालय की प्रधानाचार्या, सभी समन्वयक गण, पत्रकार बंधु उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन अंजना श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में विद्यालय की छात्राएं विंसी राज और अनामिका ने किया। यह जानकारी वाराणसी पब्लिक स्कूल, केराकतपुर, लोहता की प्रधानाचार्या श्रीमती सपना मौर्या ने दी।

इसे भी पढ़े -  सड़क चौड़ीकरण और स्पोर्ट सिटी व टाउनशिप को लेकर विरोध तीसरे दिन भी जारी