वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। 5 अक्टूबर 2024 को थाना चौक क्षेत्र के नया चौक इलाके में एक मकान से 449 किलोग्राम अवैध विस्फोटक सामग्री (पटाखे) बरामद की गई और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम फैसल खान (40 वर्ष) और फुरकान खान (35 वर्ष) हैं, जो दोनों नया चौक, थाना चौक, वाराणसी के निवासी हैं। पुलिस ने इनके खिलाफ धारा 287 बीएनएस और 9B विस्फोटक अधिनियम 1884 के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को यह सफलता मुखबिर की सूचना पर मिली, जिसके आधार पर पुलिस टीम ने मकान पर छापा मारा। वहां से 3 बोरी और 10 कार्टून, कुल 449 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए गए। अभियुक्त फैसल और फुरकान आगामी त्योहारों के मद्देनजर अवैध पटाखों की बिक्री करने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस की सक्रियता से वे ऐसा करने में असफल रहे।
अभियुक्त फैसल और फुरकान का आपराधिक इतिहास भी रहा है। फैसल खान के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत चार मामले दर्ज हैं, जबकि फुरकान खान के खिलाफ दो मामले दर्ज हैं।
गिरफ्तारी और बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा सहित अन्य कई पुलिसकर्मी शामिल थे।
रिपोर्ट-सोनाली पटवा