लक्ष्य की ओर आगे बढ़ रहा वाराणसी पी एम सौर घर मुफ्त बिजली योजना कार्यक्रम
कुल 47000 से ज्यादा रजिस्ट्रेशन लगभग 8000 घरों को सौर संयंत्रों से जोड़ा गया
वाराणसी पी. एम. सूर्य घर माडल ने दी देश को नई राह
वाराणसी।आज दिनांक 20 अगस्त,2024 को अक्षय उर्जा दिवस के अवसर पर सूर्य शक्ति समागम समारोह 2024 कार्यक्रम का आयोजन विकास भवन सभागार में किया गया जिसमे जिलाधिकारी वाराणसी एवं “मुख्य विकास अधिकारी वाराणसी” द्वारा “पी. एम. सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना” में हो रहे क्रियान्वन हेतु समस्त हितधारको को सराहा गया और वाराणसी में कर्यक्रम को क्रियान्वित करने हेतु सृजित वाराणसी माडल का विमोचन जिलाधिकारी वाराणसी श्री एस. राजलिंगम, मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु नागपाल एवं आर. एम. आई. निदेशक श्री जगबंता निन्गथाउजम जी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया I कार्यक्रम में विभिन्न वर्गों में योगदान देने वाले हितधारको को सौर संयंत्रो की स्थापना में द्रुत गति प्रदान करने के लिए जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया I कार्यक्रम में समस्त जिलास्तरीय अधिकारी परियोजना अधिकारी यूपीनेडा श्री संदीप विश्वास, श्री एस डी दूबे, श्री अर्जुन गुप्ता, श्री उपकारी नाथ त्रिपाठी, श्रीमती नुवोदिता सिंह, श्रीमती शिल्पी शर्मा एवं अन्य कार्यकारी उपस्थित रहे I