वाराणसी : सिकरौल में बनेगा ई-बस चार्जिंग स्टेशन, नगर आयुक्त ने भेजा प्रस्ताव

खबर को शेयर करे

वाराणसी। सिकरौल में ई-बस चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा। इसके लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने प्रस्ताव बनाकर मुख्य अभियंता मोईनुद्दीन को भेज दिया है। चार्जिंग स्टेशन बनने से बसों को चार्ज करने में सहूलियत होगी।

इलेक्ट्रानिक बसों के चार्जिंग स्टेशन के लिए सिकरौल में स्थान का चयन किया गया है। यहां बसों के लिए चार्जिंग प्वाइंट बनाए जाएंगे। शहर के बीचोबीच चार्जिंग स्टेशन बनाए जाने से बसों को चार्ज करने के लिए दूर नहीं जाना होगा।

नगर विकास विभाग की ओर से शहर में 50 ई-बसों का संचालन किया जा रहा है। 50 और ई-बसें चलाने की कवायद की जा रही है। बसों की संख्या बढ़ने के साथ ही चार्जिंग की भी जरूरत पड़ेगी। इस दिशा में पहल की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  दुःसाहस:बीएलडब्लु कर्मी के पत्नी के गले से दिनदहाड़े बदमाशों ने छीना मंगलसूत्र
Shiv murti
Shiv murti