वाराणसी : मेयर ने 52 लाख के विकास कार्यों की रखी नींव, चेतगंज, शिवपुरवा में दुरूस्त होगी सीवर लाइन

खबर को शेयर करे

वाराणसी। महापौर अशोक तिवारी ने 52 लाख से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। शिवपुरवा व चेतगंज इलाके में सीवर लाइन को दुरूस्त किया जाएगा। ताकि बारिश के दिनों में जलनिकासी की समस्या न उत्पन्न होने पाए। उन्होंने अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए।

मेयर ने शिवपुरवा लेन नंबर 6 स्थित भवन संख्या 59/213-सी- बी-6 से भवन संख्या डी 59/255 बी-4-एस के समीप तक नई सीवर लाइन का अधिष्ठापन एवं 80 नाग सीवर संयोजन कार्य का शिलान्यास किया। इसकी अनुमानित लागत 40.60 लाख है। वहीं चेतगंज वार्ड के छित्तूपुर में भवन संख्या सी 33/297 तक 33 मी०, 250 एमएम व्यास, एनपी- 3 सीवर लाइन बदलने का कार्य की नींव रखी, जिसकी लागत 1.67 लाख है।

इसी तरह चेतगंज वार्ड के अंतर्गत चंदुआ हबीबपुरा क्षेत्र में भवन संख्या सी 32/62- बी -21 के से सी 32/62 बी-ए तक 35 मी०, 250 एमएम व्यास एनपी-3 सीवर लाइन डालने का कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 1.21 लाख है। कार्यक्रम में इन्द्रारानी देवी पार्षद, विवेक कुशवाहा, सन्जू सरोज एवं भाजपा कार्यकर्ता मधुप सिंह, रामशरण बिन्द, अभिषेक वर्मा गोपाल, सरोज देवी, श्रीप्रकाश सिंह, राजेश कुशवाहा, सत्यप्रकाश जायसवाल, वेदप्रकाश मिश्रा एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

इसे भी पढ़े -  एस. रामकृष्‍णन बने वाराणसी के वरिष्‍ठ मण्‍डल सुरक्षा आयुक्‍त