RS Shivmurti

वाराणसी: लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने 12 लाख की चोरी का किया खुलासा, 3 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी के थाना लालपुर पाण्डेयपुर क्षेत्र में स्थित एक मैरिज लॉन में हुई चोरी की घटना का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से सफेद और पीली धातु के आभूषण, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 12 लाख रुपये है, और चार मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

RS Shivmurti

घटना के संबंध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच शुरू की। अभियुक्तों की पहचान के लिए तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना का सहारा लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

पुलिस द्वारा बरामद आभूषण और मोबाइल फोन को उनके असली मालिकों को सौंपने की प्रक्रिया जारी है। इस कार्यवाही से क्षेत्र में पुलिस की तत्परता और अपराधियों पर नकेल कसने की प्रतिबद्धता का प्रमाण मिलता है।

लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस की इस सफलता की सराहना करते हुए क्षेत्रीय लोगों ने इसे कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। पुलिस द्वारा अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी में अवैध निर्माण पर कार्यवाही, बार को किया सील
Jamuna college
Aditya