magbo system

Editor

वाराणसी : काशी विश्वनाथ मंदिर ने लॉन्च किया AI चैटबॉट, श्रद्धालुओं को मिलेगी हर जानकारी एक क्लिक पर

वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर ने श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक नया AI आधारित चैटबॉट लॉन्च किया है। इस चैटबॉट के जरिए देश और दुनिया के किसी भी कोने में बैठे श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ से जुड़ी जरूरी जानकारियां आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

VK Finance

यह सुविधा श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास की आधिकारिक वेबसाइट skvt.org पर उपलब्ध कराई गई है। वेबसाइट पर जाकर श्रद्धालु चैटबॉट के माध्यम से मंदिर से संबंधित कई सवालों के जवाब तुरंत पा सकते हैं। इसमें मंदिर के खुलने और बंद होने का समय, आरती का शेड्यूल, दर्शन व्यवस्था, गेस्टहाउस की उपलब्धता और बुकिंग से जुड़ी जानकारी शामिल है।

इसके साथ ही घर बैठे प्रसाद प्राप्त करने की सुविधा से जुड़ी पूरी जानकारी भी चैटबॉट के जरिए दी जाएगी। श्रद्धालु यह जान सकेंगे कि प्रसाद कैसे ऑर्डर करना है और कितने समय में उनके पते तक पहुंचेगा।

मंदिर प्रशासन का कहना है कि AI चैटबॉट का उद्देश्य श्रद्धालुओं को सटीक और त्वरित जानकारी देना है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की असुविधा न हो। डिजिटल पहल के तहत उठाया गया यह कदम काशी विश्वनाथ मंदिर को और अधिक तकनीक-सुलभ और भक्तों के लिए सुविधाजनक बनाएगा।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment