RS Shivmurti

वाराणसी: तीन बाइकों के साथ पांच शातिर गिरफ्तार

खबर को शेयर करे

वाराणसी के कैथी गांव स्थित मार्कंडेय महादेव मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं की बाइकों की चोरी करने वाले गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन बाइकों के साथ पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। यह जानकारी एससीपी सारनाथ, डॉ. अतुल अंजान त्रिपाठी ने दी।

RS Shivmurti

गिरोह के सदस्य श्रद्धालुओं को निशाना बनाते थे, खासकर उन बाइकों को, जिनका लॉक आसानी से खुल जाता था। वे दूसरी चाबी का इस्तेमाल कर बाइकों को चुरा लेते थे। 11 अक्टूबर को अभिषेक चौबे नामक एक युवक ने शिकायत की थी कि उसकी बाइक मंदिर में दर्शन करते समय चोरी हो गई। उसकी तहरीर पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया।

शनिवार की सुबह पुलिस ने जाल्हूपुर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में अखिल यादव, प्रदीप यादव, अंकित यादव, परिश्रम यादव और अतुल तिवारी शामिल हैं। सभी आरोपियों ने बताया कि वे चोरी की गई बाइकों को आपस में बेचकर पैसे बांट लेते थे।

एक आरोपी, परिश्रम यादव, पहले से ही कई थानों में चोरी और अन्य अपराधिक मामलों में दर्ज है और वह पूर्व में जेल भी जा चुका है। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा और कैथी चौकी प्रभारी प्रभाकर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

इसे भी पढ़े -  अब अंधेरे में रात नहीं गुजारेंगे शहरवासी, तीन लाइनों से जुड़ेंगे बिजली घर
Jamuna college
Aditya