RS Shivmurti

वाराणसी विकास प्राधिकरण सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा ने उच्चीकरण कार्यों का किया स्थल निरीक्षण

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

आज, दिनांक 27/02/2025 को वाराणसी विकास प्राधिकरण के सचिव डॉ. वेद प्रकाश मिश्रा द्वारा अशोक विहार कॉलोनी ब्लॉक-A एवं ब्लॉक-B, महादेवनगर कॉलोनी पार्क, लालपुर B ब्लॉक होली पार्क में चल रहे उच्चीकरण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया गया।

RS Shivmurti

निरीक्षण के दौरान निम्नलिखित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई:

🔸आधुनिक प्रकाश व्यवस्था,
🔸ब्रिक वर्क,
🔸प्लास्टर ,
🔸पेंटिंग,
🔸इंटरलॉकिंग,
🔸हॉर्टिकल्चर,
🔸बोरिंग,
🔸बेंच एवं झूला आदि।

सचिव महोदय ने कॉलोनी के निवासियों से भी वार्ता की और उनके द्वारा दिए गए सुझावों को सुना। इसके अतिरिक्त, उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक पूरा किया जाए ताकि नागरिकों को बेहतर सुविधा मिल सके।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अभियंता श्री अरविन्द शर्मा, सहायक अभियंता श्री अनुज शर्मा और अवर अभियंता श्री संजय गुप्ता भी उपस्थित थे। उन्होंने कार्यों की प्रगति का मूल्यांकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।

इसे भी पढ़े -  धनतेरस पर काशी में सजा स्वर्णमयी मां अन्नपूर्णा का दरबार, भक्तों पर बरसा खजाना
Jamuna college
Aditya