magbo system

Editor

वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही

उपाध्यक्ष महोदय द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम में वाराणसी विकास प्राधिकरण, जोन-4 की प्रवर्तन टीम द्वारा अवैध निर्माण के विरुद्ध सील की कार्यवाही सम्पादित की गयी।

VK Finance

आज दिनांक 29.10.2024 को वार्ड- भेलूपुर के अन्तर्गत आर्य विश्वजीत पुत्र नागेश सिंह, भवन संख्या- डी-36/4-19, संकटमोचन, रमरिपुर कॉलोनी, वार्ड- भेलूपुर, जिला- वाराणसी में बिना मानचित्र स्वीकृत कराये लगभग 2000 वर्गफीट के क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित भवन को ध्वस्त कर भूतल पर लगभग 2000 वर्गफीट के क्षेत्रफल में निर्माण कर पीलर खड़े करते हुए सरियों एवं सटरिंग का कार्य किये जाने पर उत्तर प्रदेश नगर नियोजन एवं विकास अधिनियम-1973 की सुसंगत धारा- 27, 28 (i) व 28 (ii) के अन्तर्गत नोटिस की कार्यवाही की गयी थी। निर्माणकर्ता द्वारा वर्तमान में लगभग 2000 वर्गफीट के क्षेत्रफल में पूर्व निर्मित भवन को ध्वस्त कर भूतल पर पीलर खड़े करने पर उक्त अनाधिकृत निर्माण को सील कर थाना भेलूपुर की सतत निगरानी हेतु सौंप दिया गया।

इस कार्यवाही में जोनल अधिकारी श्री प्रमोद तिवारी एवं अवर अभियंता श्री राकेश कुमार सिंह मौजूद रहे।

आम जनमानस से अपील
उपाध्यक्ष महोदय द्वारा आम जनमानस से अपील की गयी है कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य न करें, अन्यथा की स्थिति में प्राधिकरण द्वारा सख्त कार्यवाही की जायेगी।

खबर को शेयर करे

Leave a Comment