
वाराणसी साइबर क्राइम थाना पुलिस ने विदेशी कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर 80 लाख रुपये की ठगी करने वाले अंतरराज्यीय साइबर गैंग का भंडाफोड़ किया है। शिकायतकर्ता अखिलेश कुमार पांडेय ने थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जॉब प्रोवाइडर कंपनियों से डेटा चुराकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया में नौकरी दिलाने का झांसा दिया गया और विभिन्न फीस व टैक्स के नाम पर 80 लाख रुपये की ठगी की गई।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देश पर गठित टीम ने वाराणसी में छापा मारकर तीन साइबर अपराधियों—दीपक कुमार (गाजियाबाद), भानु प्रताप (मैनपुरी), और कुनाल विश्वास (गाजियाबाद) को गिरफ्तार किया। इनके पास से मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, सिम कार्ड, वाई-फाई राउटर, टेलीफोन, कस्टमर डेटा सीट और 20,690 रुपये नकद बरामद किए गए।
गैंग का तरीका था कि Times Job, Workindia जैसी जॉब वेबसाइटों के रिक्रूटर पोर्टल से अवैध रूप से डेटा प्राप्त कर जॉब सीकर्स से संपर्क किया जाता था। उन्हें फर्जी ऑफर लेटर और इंटरव्यू लेटर भेजकर विभिन्न शुल्कों के नाम पर पैसे मंगवाए जाते थे। गिरोह ने नोएडा के सेक्टर 10 में एक कॉल सेंटर बना रखा था और फर्जी बैंक खातों व सिम कार्ड का उपयोग कर रहे थे।