वाराणसी मंडल की अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, डॉ. नीता कुलश्रेष्ठ, ने आज राजकीय महिला चिकित्सालय और शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय, कबीर चौरा का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान राजकीय महिला चिकित्सालय में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अलका सिंह मौजूद रहीं, जबकि शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय चिकित्सालय में प्रमुख अधीक्षक डॉ. एस.पी. सिंह ने उनका स्वागत किया।
निरीक्षण का उद्देश्य अस्पतालों में दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लेना था। इस दौरान मरीजों की सुविधाओं, स्वच्छता, दवाओं की उपलब्धता और चिकित्सीय सेवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। डॉ. कुलश्रेष्ठ ने अस्पताल प्रशासन को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों और उनके परिजनों से भी बातचीत की और उनकी समस्याएं सुनीं।
निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक ने अस्पतालों में चल रहे निर्माण कार्यों और उपकरणों के रखरखाव का भी मूल्यांकन किया। उन्होंने स्वच्छता और रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने पर जोर दिया।