न्यूज़ डेस्क-सोनाली पटवा.
आज दिनांक 06.07.2024 को पं० कमलापति त्रिपाठी राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय, चन्दौली में “वन महोत्सव कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती साधना सिंह, राज्य सभा सदस्य, ने “एक पौध माँ के नाम” अभियान के तहत आँवला पौधे का रोपण किया और महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वितरण भी किया। वन महोत्सव कार्यक्रम में महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकालते हुए जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय में पोस्टर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों में श्री दिलीप कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी, काशी वन्य जीव प्रभाग, श्री सत्यपाल प्रसाद, उप प्रभागीय वनाधिकारी, चकिया उप वन प्रभाग, प्राचार्या डॉ. सुकृति मिश्रा, प्रोफेसर श्री पंकज कुमार झा, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। इस दौरान विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाना और समाज में वृक्षारोपण की महत्ता को रेखांकित करना था।