वाराणसी के लोहता केराकतपुर स्थित वाराणसी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में उत्तर प्रदेश थ्रो बॉल एसोसिएशन का एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य थ्रो बॉल खेल के विकास और खिलाड़ियों के शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश थ्रो बॉल एसोसिएशन के कई पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई।
वही कार्यक्रम की शुरुवात उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ कार्यकारिणी सदस्य अमित पांडेय ने की
चेयरमैन के पद पर श्री सुशील कुमार राजपूत, प्रेसिडेंट के रूप में रजनीया सिंह (निदेशक, जे एस पब्लिक स्कूल), महासचिव के पद पर डॉ. निशांत सिंह (एडमिनिस्ट्रेटर, सनबीम एकेडमी वाराणसी), तथा उपाध्यक्ष पदों पर प्रखर सूक्ता उपाध्याय और बबली मेलागी की घोषणा की गई। इसके अलावा, जॉइंट सेक्रेटरी के रूप में तौहीद, कोषाध्यक्ष के रूप में श्री विवेक गिरी और टेक्निकल कमेटी के चेयरमैन अनिरुद्ध बोस के साथ सदस्य के रूप में श्री मोनू गोस्वामी और अमित बालियान को भी शामिल किया गया।
सम्मान समारोह और घोषणा
कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें श्री रजनीश सिंह (प्रेसिडेंट, उत्तर प्रदेश प्रो बॉल एसोसिएशन) ने अमित पांडेय का स्वागत किया और माल्यार्पण कर सम्मानित किया। इस दौरान सभी पदाधिकारियों का परिचय और स्वागत भी किया गया। श्री रजनीश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वे संघ के विस्तार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर सभी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाएगा।
खेल के विकास का संकल्प
अमित पांडेय ने अपने वक्तव्य में सभी को एकजुट होकर खेल को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का आह्वान किया। वहीं, महासचिव डॉ. निशांत सिंह ने कहा कि वर्ष 2025-26 तक थ्रो बॉल को उत्तर प्रदेश के हर कोने में एक जुनून के रूप में बढ़ावा देने का लक्ष्य है। उन्होंने 8 से 11 नवंबर तक बिजनौर में होने वाली 45वीं सीनियर नेशनल थ्रो बॉल चैंपियनशिप के आयोजन पर भी प्रकाश डाला और उत्तर प्रदेश टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।
कार्यक्रम का समापन डॉ. निशांत सिंह द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए किया गया।