magbo system

उत्तर प्रदेश शिक्षक महासभा (रजि.)ने चलाया – सदस्यता अभियान

उत्तर प्रदेश शिक्षक महासभा (रजि.)ने चलाया – सदस्यता अभियान
आज दिनांक 28 जुलाई 2024 को उत्तर प्रदेश शिक्षक महासभा उ०प्र० के जनपद ईकाई वाराणसी द्वारा श्रद्धेय राम अवध कुमार जी, जिला महामंत्री के नेतृत्व में वाराणसी जनपद के विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक जनसम्पर्क एवं सदस्यता चलाया गया,इस अवसर पर कुॅंवर जीत इलाहाबादी, प्रांतीय महामंत्री,शैलेन्द्र गौतम मंडल महामंत्री, हृदयराज कपूर जी, प्रांतीय मीडिया प्रभारी आदि ने प्रधानाचार्यगण, शिक्षक बंधुओं एवं शिक्षिका बहनों से उत्तर प्रदेश शिक्षक महासभा की अधिक से अधिक संख्या में सदस्यता ग्रहण करने हेतु निवेदन किया।*
इस अभियान के तहत विभिन्न कालेजों का भ्रमण किया गया
1- कटिंग मेमोरियल इं कालेज वाराणसी
2- कमलापति त्रिपाठी ब्वायज् इं. कालेज, कैंट,वाराणसी
3 – भारतीय शिक्षा मंदिर इं.कालेज इंग्लिशिया लाईन, वाराणसी
4- बी०टी०एस कमच्छा, वाराणसी
5- सीएम एंग्लो बंगाली कमच्छा,वाराणसी
6 – बंगाली टोला इं,कालेज सोनारपुरा, वाराणसी
7- दुर्गा चरण गर्ल्स इं.कालेज सोनारपुरा, वाराणसी
8- जय नारायण इं.कालेज रेवड़ी तालाब, वाराणसी👏👇

खबर को शेयर करे