वाराणसी। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा और नगर विकास मंत्री एके शर्मा शुक्रवार रात वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचे। उनकी दो दिवसीय यात्रा के दौरान शनिवार को नगरीय विकास और ऊर्जा क्षेत्र से जुड़ी महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया गया है।
शनिवार सुबह 10 बजे मंत्री सर्किट हाउस में नगरीय विकास कार्यक्रमों की समीक्षा करेंगे। इस बैठक में वाराणसी के नगरीय क्षेत्रों के विकास कार्यों, बुनियादी सुविधाओं और नई योजनाओं की प्रगति पर चर्चा होगी। इसके बाद, वह पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की योजनाओं का जायजा लेंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री हर घर सूर्य योजना की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।
बैठकों के बाद मंत्री एके शर्मा आजमगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे। उनकी यह यात्रा क्षेत्रीय विकास योजनाओं की प्रगति को गति देने और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संवाद स्थापित करने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है।