
सभी घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिसमें एलईडी लाइट, हाईमास्ट और झालरों का प्रयोग हो: मंत्री ए के शर्मा
सभी व्यवस्थाएं ससमय पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो: मंत्री नगर विकास
नगर विकास मंत्री द्वारा देर रात अस्सी घाट पर छठ महापर्व के दृष्टिगत सफाई अभियान का निरीक्षण किया गया
वाराणसी। माननीय मंत्री नगर विकास ए के शर्मा ने छठ पूजा 2025 से पहले देर रात वाराणसी के अस्सी घाट समेत अन्य प्रमुख छठ पूजा घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने घाट पर सुरक्षा, सफाई, शौचालय, पानी, आपातकालीन चिकित्सा सुविधा और भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं को देखा और उचित व्यवस्था के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी घाटों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, जिसमें एलईडी लाइट, हाईमास्ट और झालरों से रोशनी की व्यवस्था की जाये।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि घाटों पर स्वच्छता अभियान विशेष रूप से संचालित किया जाए और सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल न हो। कूड़े-कचरे को नियंत्रित करने के लिए घाटों पर डस्टबिन रखने और लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि घाटों पर कहीं गंदगी न दिखे और गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग की जाये। आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जल पुलिस और गोताखोरों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त एस राजलिंगम, पूर्वांचल विद्युत वितरण के एमडी शंभू कुमार, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा समेत सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
