यूपी Stf को मिली बड़ी सफलता

खबर को शेयर करे

STF/लखनऊ

यूपी Stf को मिली बड़ी सफलता, अवैध शस्त्र फैक्ट्री संचालित करने वाले 4 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Stf द्वारा पकड़े गए अभियुक्त के पास से 13 अवैध तमंचे 315 बोर व तमंचा बनाने वाले औजार किए बरामद, Stf ने अभियुक्तों की पहचान, अजीत सिंह, जसवंत सिंह, राजकुमार, रिछपाल सिंह के रूप में की है,
Stf ने इन सभी अभियुक्तों को जनपद अलीगढ़ से किया गिरफ्तार, पकड़े गए अभियुक्तों ने stf द्वारा पूछताछ करने पर बताया ये सभी खाली प्लॉट के पास बने मकानों में अवैध तमंचे बनाने का काम करते थे और सभी अवैध तमंचे को दिल्ली एनसीआर में अच्छे दामों में बेचते है

इसे भी पढ़े -  योगी सरकार का निर्देश, प्रदेश में निर्धारित शिड्यूल के अनुसार हो सभी क्षेत्रों को निर्बाध विद्युत अपूर्ति
Shiv murti
Shiv murti