magbo system

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024: एसटीएफ और एलआईयू को कक्ष निरीक्षण का जिम्मा

लखनऊ: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं को नकलविहीन बनाने के लिए इस बार विशेष इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर नकल रोकने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) और लोकल इंटेलिजेंस (एलआईयू) को कक्ष निरीक्षण का जिम्मा सौंपा गया है।

सभी परीक्षा केंद्रों पर एसटीएफ और एलआईयू के जवान तैनात किए जाएंगे।

संवेदनशील और अतिसंवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर खास नजर रखी जाएगी।

परीक्षा केंद्रों में वायस
रिकार्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

परीक्षा केंद्रों में जामिंग डिवाइस लगाए जाएंगे।

कक्ष निरीक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

परीक्षा के दौरान मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा।

22 फरवरी से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा

खबर को शेयर करे