RS Shivmurti

वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर 5 बकरियों को रौंदते हुए भाग निकली अज्ञात वाहन

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के बनकट गांव के समीप शनिवार की शाम साढ़े 5बजे बनकट गांव निवासी सौजी कन्नौजिया अपनी 8बकरियों को चरा रहे थे तभी 5बकरियां दौड़ते हुए वाराणसी गाजीपुर हाइवे पर पहुंच गई। जिससे 4बकरियों की मौत हो गई।वहीं एक गंभीर रूप से घायल है।गाजीपुर से वाराणसी की तरफ जा रही अज्ञात चार पहिया वाहन रौंदते हुए भाग निकली। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा भी पहुंचे। सीसीटीवी फुटेज से वाहन का पता लगाया जा रहा है। बकरियों की कीमत 25 हजार रुपए बताई गई है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  पूर्वांचल में नशीली दवाओं का धंधा: प्रतिबंधित दवाएं बिक रही हैं, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तक का कनेक्शन
Jamuna college
Aditya