अज्ञात लोगों ने दो बिस्सा बैगन और मिर्च की फसल की बर्बाद
वाराणसी जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के रसूलहा गांव निवासी किसान विनोद कुमार पटेल ने कपसेठी थाना में बीती रात खेत में नुकसान के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी। उन्होंने बताया कि उनके खेत में बैगन और मिर्च की फसल लगी हुई थी। खेत में काम करने और सिंचाई के लिए एक अस्थायी कमरा बनाया गया था,जिसमें सिंचाई मशीन और पाइप रखे थे।
विनोद कुमार पटेल ने आरोप लगाया कि अज्ञात लोगों ने रात के अंधेरे में कमरे का दरवाजा तोड़कर मशीन और पाइप चोरी कर लिए। साथ ही,उन्होंने खेत में लगी बैगन की फसल के पेड़ तोड़ दिए और दो बिस्सा फसल को पूरी तरह नुकसान पहुंचाया।
किसान ने बताया कि खेत के चारो तरफ खेत की सुरक्षा के लिए जाली लगाई गई थी,लेकिन अज्ञात लोगों ने उसे भी उठाकर जला दिया। इससे न केवल फसल बर्बाद हुई,बल्कि मशीन और पाइप के साथ लाखों रुपए का आर्थिक नुकसान भी हुआ।
पीड़ित विनोद कुमार पटेल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस स्थानीय ग्रामीणों और आस-पास के इलाके में संदिग्ध लोगों की पहचान कर मामले की गहन जांच कर रही है।