केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अमेरिका में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी ममता पाल को किया सम्मानित

खबर को शेयर करे

अमेरिका से वाराणसी प्रथम आगमन पर गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी ममता पाल का हुआ जोरदार स्वागत

भारत माता की जय का नारा लगाते हुए तिरंगा झंडा के साथ निकली लंबी काफिला, मनाया जीत का जश्न

राजातालाब।केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अमेरिका में वर्ल्ड पुलिस और फायर गेम्स 2025 में स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ी बढैनी निवासी ममता पाल के घर आगमन पर अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव उदय प्रताप प्रधान के नेतृत्व में आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में गोल्ड मेडलिस्ट खिलाड़ी ममता पाल को माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि ममता पाल ने अमेरिका में स्वर्ण पदक जीतकर अपने परिवार ही नहीं बल्कि अपने गांव, जिला, प्रदेश तथा देश का नाम रोशन किया है। जिसका सम्मान करके मुझे काफी गर्व महसूस हो रहा है।ममता पाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपनों को साकार किया है। ऐसी कर्मठशील महिलाओं के सहयोग हेतु हम सदैव तत्पर रहूँगी। इसके पूर्व में ममता पाल को अमेरिका से वाराणसी के प्रथम आगमन पर कैंट रेलवे स्टेशन से समर्थको ने तिरंगा झंडा लहराते हुए गाजे बाजे के साथ निकली लंबी काफिला के साथ जीत का जश्न मनाते हुए क्षेत्रिय लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया यह काफिला रोहनिया, मोहनसराय, मातलदेई होते हुए बढ़ईनी खुर्द स्थित अपने घर पहुंची। जहां पर ममता पाल सर्वप्रथम अपने माता-पिता तथा गुरुजन का पैर छूकर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोहनिया विधायक डॉक्टर सुनील पटेल, एमएलसी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, राष्ट्रीय सचिव अपना दल एस उदय प्रताप प्रधान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल, प्रवेश पटेल, क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल, जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद पटेल, जिला पंचायत सदस्य दर्शन यादव, इंटरनेशनल खिलाड़ी ममता पाल ,कोच डॉ आर के पाल, प्यारेलाल ,निर्भय पाल ,हीरा पाल ,संतोष पाल इत्यादि लोगों ने स्वागत किया।

इसे भी पढ़े -  महाकुंभ 2025 के मद्देनजर वाराणसी में सुरक्षा एवं भीड़ नियंत्रण का निरीक्षण