केंद्रीय वित्त मंत्री ने बरेका निर्मित विद्युत रेल इंजन WAP7 का लोकार्पण किया

खबर को शेयर करे

बरेका में लोकोमोटिव निर्माण में आत्मनिर्भरता की नई उपलब्धि

वाराणसी, 21 फरवरी 2025: केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) द्वारा निर्मित उच्च गति विद्युत रेल इंजन WAP7 का लोकार्पण कर इसे राष्ट्र को समर्पित किया। इस अवसर पर बरेका के महाप्रबंधक श्री नरेश पाल सिंह सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री के “मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड” अभियान के तहत बरेका ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 375 लोकोमोटिव का निर्माण कर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। वर्ष 2017 से विद्युत लोकोमोटिव निर्माण की शुरुआत करने वाले बरेका ने अब तक कुल 10,588 लोकोमोटिव का निर्माण किया है, जिसमें 2268 विद्युत, 7498 डीजल एवं 172 निर्यातित लोकोमोटिव शामिल हैं।

WAP7 की विशेषताएँ
6000 अश्वशक्ति क्षमता वाला उच्च गति विद्युत इंजन

  • 140 किमी/घंटा की अधिकतम गति
  • Co-Co पहिया विन्यास ट्रैक्शन मोटर से युक्त
  • आर.टी.आई.एस. तकनीक (वास्तविक समय सूचना प्रणाली)
    होटल लोड प्रणाली जो ट्रेन के पंखे, लाइट और एसी को सपोर्ट करती है
    रिजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम, जो गतिज ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलता है

वित्त मंत्री ने लोको के ड्राइवर कैब में बैठकर इसकी तकनीकी विशेषताओं की जानकारी ली और बरेका के अधिकारियों व कर्मचारियों की कर्तव्यनिष्ठा की सराहना की।

पर्यवेक्षक विश्राम गृह और अमृत कानन कम्युनिटी पार्क का उद्घाटन

इसके अतिरिक्त, वित्त मंत्री ने पर्यवेक्षक विश्राम गृह और अमृत कानन सामुदायिक पार्क का भी उद्घाटन किया। यह विश्राम गृह आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है और कर्मचारियों की कार्यक्षमता को पुनर्जीवित करने में सहायक होगा। वहीं, हरियाली से युक्त सामुदायिक पार्क मानसिक शांति और ताजगी प्रदान करेगा।

इसे भी पढ़े -  छठ महापर्व के अवसर पर 04.11.2024 से विशेष ट्रेनों का संचालन

इस समारोह में रेलवे बोर्ड के सदस्य (कर्षण एवं चल स्टॉक) ब्रज मोहन अग्रवाल, बरेका महाप्रबंधक नरेश पाल सिंह, प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस.के. श्रीवास्तव सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे।