वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों व दिव्यांगजनों के लिए जीवन सहायक उपकरण प्राप्त करने हेतु लगा परीक्षण शिविर,कई लोगों ने कराया पंजीकरण

खबर को शेयर करे

प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणासी के चंद्रावती एजुकेशनल विशेष विद्यालय एवं मानसिक मंदित आश्रय गृह प्रशिक्षण केंद्र हरसोस में आज रविवार को जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राम प्रकाश सिंह के मार्गदर्शन में प्रभारी रमेश सिंह के अध्यक्षता में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र चित्रकूट उत्तर प्रदेश द्वारा भारत सरकार की राष्ट्रीय वयोश्री योजना एवं एडिप योजना अंतर्गत भारतीय कृतिम अंग निर्माण निगम एलिम्को कंपनी की ओर से वरिष्ठ नागरिकों एवं दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क जीवन सहायक उपरण प्राप्त करने हेतु एक परीक्षण शिविर लगाया गया था।जहाँ क्षेत्र के कई बरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगों ने कमर वेल्ट,घुटने का वेल्ट गले का वेल्ट,छड़ी,व्हील चेयर,कमोड विथ कुर्सी, कान की मशीन, सिलिकॉन गद्दी, स्पाइनल बेल्ट, व्हीलचेयर विथ कमोड, ट्राइसाइकिल,मोटराइज्ड साईकिल आदि सामानों के लिए अपना-अपना पंजीकरण कराया।

प्रभारी रमेश सिंह ने बताया कि निभागी योजना से जो अब तक वंचित हैं उन्हे सर्वे सत्यापन के बाद चिंहित करते हुए यहाँ अलग अलग आवश्यक सहायक उपकरण का चिन्हांकन करते हुए इसी संस्था से आवश्यक उपकरण लगभग एक महीने बाद वितरण किया जाएगा।जिसमें क्षेत्र के हरसोस,दिनदासपुर, जंसा,महमदपुर,कोरौना,परवन्दापुर,हरपुर आदि गांवों के लगभग 50 दिव्यगजन और 250 वृद्धजनों का पंजीकरण हुआ है।वही चंद्रावती इंटर प्राइजेज के सौजन्य से वरिष्ठ नागरिक व दिव्यांग प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान चंद्रावती इंटर प्राइजेज हरसोस वाराणासी के निदेशक अरबिंद पटेल,कुशल डॉक्टर रूपेश कुमार, अनूप सिंह, अरनव उत्तम सहित क्षेत्र के सैकड़ो वरिष्ठ नागरिक एवं दिव्यांगजन उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े -  वाराणसी का सौंदर्यीकरण: 61 आकर्षक मूर्तियों का निर्माण
Shiv murti
Shiv murti