पूर्वान्चल के 10 परियोजना अधिकारियों को जनपद में सम्बद्ध कर दिया गया है
विकास भवन में कंट्रोल रूम खुला
वाराणसी। वाराणसी शहर में हर घर सोलर अभियान के तहत दो माह में 25000 घरो को सोलर रूफटाप से आच्छादित करने का लक्ष्य भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। वाराणसी में यूपीनेडा द्वारा दो माह में 25000 घरो पर सोलर रूफटाप स्थापित करने के लक्ष्य के तहत प्रतिदिन पार्षदों के साथ बैठक कर वार्डवार विद्युत कनेक्शनधारी उपभोक्ता के घरो की चयन की कार्यवाही प्राथमिकता पर की जा रही है।
उपभोक्ताओं के व्यापक जागरूकता हेतु नगर निगम के जोन वार बूथ कैम्प होर्डिंग की स्थापना कर एवं पोस्टर और बैनर के माध्यम से करवाया जा रहा है। उपभोक्ताओं को सरकार का अनुदान एवं स्थापना के उपरान्त बिजली के बचत का सम्पूर्ण जानकारी दिया जा रहा है। अभियान को सफल बनाने हेतु पूर्वान्चल के 10 परियोजना अधिकारीयों को जनपद
वाराणसी में सम्बद्ध कर दिया गया है। इससे समस्त अधिकारी निर्धारित वार्ड में जाकर भी संबंधित पार्षदो के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्तैद है। सोलर रूफटाप कार्यक्रम में डिस्कॉम का भी तकनिकी योगदान रहता है। उस तकनिकी कार्य के तहत समय लग जाने के कारण अभियान में बिलम्ब न हो, के तहत विद्युत विभाग के साथ उनके वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ अवर अभियन्ता को एक कार्यशाला आयोजित कर समस्त तरह के व्यवधानों को 24 घन्टा में दूर करने हेतु अपेक्षा की गयी। विद्युत विभाग के समस्त अधिकारीयों एवं अवर अभियन्ता द्वारा अभियान में सहमति प्रदान किया जा रहा है।
उक्त के अतिरिक्त वाराणसी विकास प्राधिकरण में भी एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके तहत उनके उपाध्यक्ष द्वारा इस अभियान को सफल बनाने हेतु वाराणसी में बिल्डर एसोसिएशन के साथ एवं अन्य भवन निर्माण कर्ता एजेन्सीज के साथ संयुक्त रूप से सफलता की कामना की गयी। इस अभियान को सफल बनाने के लिये यूपीनेडा द्वारा सोलर रूफटाप कार्यक्रम से संबंधित इम्पैल्ड वैण्डर्स को वाराणसी में ही अतिरिक्त कार्यालय के साथ तैनाती की गयी है। साथ में यह निर्देश दिये गये है कि अपना वेयर हाउस वाराणसी मे ही स्थित कराना सुनिश्चित करे एवं प्रयाप्त मात्रा में संयंत्र से संबंधित अवयव को रखें। वर्तमान में 250 वैण्डर वाराणसी में कैम्प आयोजित कर अभियान को सफल बनाने में अपने युध्द स्तर पर लगे हुए है।
उत्तर प्रदेश शासन के स्तर से अपर मुख्य सचिव (ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा श्रोत) द्वारा मण्डल
स्तरिय वरिष्ठ अधिकारीयों एवं जिला प्रशासन के संयुक्त बैठक में इस अभियान को सफल बनाने हेतु
आवश्यक दिशा-निर्देश के साथ-साथ महत्वपूर्ण टिप्स भी दिये गये। इस अभियान में बूथ कैम्प के माध्यम से यह तथ्य प्रकाश में आ रहे है कि लघु आय एव मध्यम आय के उपभोक्ता सोलर रूफटाप लगाने के लिये इच्छुक है लेकिन धन आभाव के कारण बंचित भी रह सकते है। उक्त हेतु बैंकिग एवं नॉन बैंकिक सेक्टर से जुड़े हुए तमाम उनके अधिकारीयों के साथ साफ्ट लोनिंग हेतु एक कार्यशाला का आयोजन यूपीनेडा द्वारा किया गया जिससे आसान व्याज दरो पर लोन प्रदान करने हेतु आग्रह किया गया, जिसके तहत समस्त द्वारा आसान किस्तो में लोन प्रदान करने हेतु सहमति प्रदान किये गये है। समस्त कार्यक्रम तीन कार्यदिवसो में करायी गयी है। आगे के दिवसो में समस्त वैण्डर, बैंकिग एवं नॉन बैंकिक सेक्टर, और यूपीनेडा के अधिकारीयों द्वारा व्यापक रूप से सम्मानित पार्षदो के सहयोग के साथ अभियान को सफल बनाने में युध्दस्तर पर जुड़ गये है।
