बहादुरपुर के सामने गाजीपुर वाराणसी मार्ग पर अनियंत्रित ट्रैक्टर पलटा, बड़ा हादसा टला

खबर को शेयर करे

वाराणसी जिले चौबेपुर में शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे बहादुरपुर ग्राम सभा के सामने वाराणसी-गाजीपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा उस समय टल गया जब चौबेपुर से कैथी की ओर जा रहा एक सरिया लदा हुआ ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर उगापुर पुलिया के पास हाईवे से नीचे जा गिरा।
ट्रैक्टर पर सवार लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जबकि सभी बाल-बाल बचे चश्मदीदों के अनुसार ट्रैक्टर पर भारी सामान लदा था और गति तेज होने के कारण चालक नियंत्रण नहीं रख सका। ट्रैक्टर के गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई, हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल ट्रैक्टर को क्रेन के माध्यम से हटाने की कोशिश की जा रही है।

इसे भी पढ़े -  गौतमबुद्ध नगर पुलिस पर जानलेवा हमला : हथियार तस्करों को पकड़ने गई टीम, एसओजी प्रभारी का सिर फोड़ा, कांस्टेबल की टांग तोड़ी, दो और पुलिसकर्मी घायल
Shiv murti