RS Shivmurti

अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई, महिला की दर्दनाक मौत

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी। मंडुवाडीह क्षेत्र के लहरतारा में शनिवार सुबह लगभग 10 बजे प्रयागराज से आ रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर लहरतारा चौराहे के पास सड़क किनारे स्थित नीम के पेड़ से जा टकराई। हादसे के दौरान सड़क पार कर रही फुलवरिया निवासी लक्ष्मी सिंह बस की चपेट में आ गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस प्रयागराज से कैंट की ओर जा रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस ड्राइवर या तो नशे में था या उसकी तबीयत खराब हो गई, जिससे वह बस पर नियंत्रण खो बैठा। लोगों के चिल्लाने पर कंडक्टर ने बस रोकने का प्रयास किया, लेकिन बस की रफ्तार और बढ़ गई। इस बीच, कुछ यात्रियों ने चलती बस से कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि वे मामूली रूप से घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही मंडुवाडीह थाना प्रभारी भरत उपाध्याय, लहरतारा चौकी प्रभारी पवन यादव और एसीपी रोहनिया संजीव कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
लक्ष्मी सिंह की शादी मड़ियाहूं निवासी अमित सिंह आज़ाद से हुई थी। उनके दो छोटे बच्चे हैं। लक्ष्मी अपने मायके फुलवरिया, सरैया (थाना कैंट) से महमूरगंज स्थित एक कपड़े की दुकान पर जा रही थीं, जहां वह दैनिक मजदूरी पर कार्य करती थीं।
हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई। कई यात्रियों ने डर के कारण बस से कूदने की कोशिश की। स्थानीय लोगों ने घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को घटना की सूचना दी।
यह हादसा एक बार फिर से सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की जिम्मेदारी पर सवाल खड़े करता है।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  उर्वरक की कालाबाजारी रोकने तथा उर्वरक गुणवत्ता बनाये रखने, बिक्री केन्द्र पर उपलब्ध स्टाक एवं पीओएस मशीन में प्रदर्शित स्टाक का सत्यापन हेतु हुई छापेमारी
Jamuna college
Aditya