

रोहनिया।स्थानीय थाना क्षेत्र के शहावाबाद स्थित पेट्रोल पंप के सामने जीटी रोड पर मंगलवार की रात्रि में लगभग 8 बजे वाराणसी से मोहनसराय की तरफ जा रही ट्रक की चपेट में आने से रोहनिया थाना क्षेत्र के मनियारीपुर गांव निवासी बाइक सवार ओमप्रकाश पटेल तथा अनिल पटेल नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उक्त दोनों घायलों को इलाज के लिए रोहनिया स्थित अनंत हॉस्पिटल में भेजा उक्त दोनों घायलों का हालत गंभीर होने की वजह से वहां के डॉक्टरों ने बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में रेफर कर दिया। पुलिस ने उक्त ट्रक को अपने कब्जे में लिया।
