magbo system

व्रजपात से दो महिला एक युवक हुए गंभीर, युवक हुआ रेफर

दुद्धी/ सोनभद्र – अस्थानिय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों में दोपहर साढ़े12 बजे खेत में रोपाई कर रहे, दो महिलाएं व एक युवक आकाशीय बिजली के चपेट में आ गए,जिसमें घायल एक महिला मनमती देवी 47 पत्नी रमेश को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया वहीं दूसरी महिला फूलपति देवी 42 वर्ष पत्नी स्वर्गी गया प्रसाद ग्राम दुम्हान को निजी वाहन से दुद्धी सीएचसी में लाकर भर्ती कराया जहां इलाज जारी है।वहीं दूसरी घटना रजखड़ गांव का है जिसे निजी वाहन से युवक कामेश मोर्य 30 पुत्र जयप्रकाश कुशवाहा को लाकर भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।

रिपोर्ट – कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र

खबर को शेयर करे