RS Shivmurti

54.580 किलो अवैध गांजा के साथ दो शातिर तस्कर गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

स्कॉर्पियो बरामद पुलिस ने भेजा जेल

RS Shivmurti

चकिया, चंदौली। नौगढ़ थाने की पुलिस ने नौगढ़ विकास खंड के बसौली मोड़ से स्कॉर्पियो वाहन में छुपा कर तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 54.580 किलोग्राम अवैध गांजे की बरामदगी करते हुए दो शातिर तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

जिसके बाद पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया गया।जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक चंदौली आदित्य लाग्हे द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में नौगढ़ थाने की पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान बसौली नहर के पास से एक स्कॉर्पियो में बिहार राज्य से अलीगढ़ ले जाए जा तीन बोरियों में कुल 54 किलो 580 ग्राम अवैध गाजा के साथ जयप्रकाश पुत्र कन्हैया राम निवासी ग्राम अमरपुरधाना जनपद अलीगढ़ उम्र 27 वर्ष तथा हरेंद्र कुमार पुत्र कृपाल सिंह निवासी नाला कुंठा जनपद हाथरस 26 वर्ष को चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया। तथा स्कॉर्पियो वाहन से 54 किलो 580 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि बिहार प्रांत से सस्ते दामों में गांजा खरीद कर अलीगढ़ मथुरा व राजस्थान में बेचने के लिए ले जा रहे थे। तभी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों का इसके पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है। इसके बाद पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए दोनों को जेल भेज दिया गया है ।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष कृपेंद्र प्रताप सिंह, उप निरीक्षक अमित सिंह, हेड कांस्टेबल अमित कुमार यादव, मोहम्मद गुफरान, सतीश यादव शामिल रहे।

इसे भी पढ़े -  उपनिरीक्षक दिलीप श्रीवास्तव को निरीक्षक पद पर प्रोन्नत होने पर मिली बधाई

ब्यूरोचीफ गणपत राय

Jamuna college
Aditya