RS Shivmurti

महिला राहगीरों से आभूषण लूट करने वाले गिरोह के दो शातिर लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

खबर को शेयर करे


जनपद भदोही
दिनांक-26.07.2024
◆थाना भदोही पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
◆महिला राहगीरों से आभूषण लूट करने वाले गिरोह के दो शातिर लूटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
◆कब्जे से लूट की दो घटनाओं से सम्बन्धित एक अदद चेन पीली धातु, एक अदद टूटा हुआ मंगलसूत्र मय लाकेट, 01 अदद तमंचा 303 बोर मय जिंदा कारतूस 303 बोर, एक अदद नाजायज चाकू तथा लूट की घटनाओं में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट पल्सर मोटरसाइकिल बरामद
◆थाना भदोही व सुरियावां पर पंजीकृत आभूषण लूट की दो घटनाओं का सफल अनावरण
◆बरामद अवैध तमंचा व चाकू का राहगीरों को धमकाने के लिए करते थे प्रयोग
◆आर्थिक लाभ के उद्देश्य से मोटरसाइकिल सवार महिलाओं को निशाना बनाकर जेवरात लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम
◆गिरफ्तारशुदा लुटेरों के एक अन्य साथी के संबंध में विस्तृत पूछताछ व गिरफ्तारी हेतु किया जा रहा प्रयास

RS Shivmurti

घटनाक्रम-
विगत दिनों थाना भदोही क्षेत्र अंतर्गत कल्याण हॉस्पिटल तिराहा के पास मोटरसाइकिल सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा मो0सा0 सवार महिला से सोने की चेन छिन लिया गया तथा थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत पाली पेट्रोल पम्प के पास मोटरसाइकिल सवार महिला से अज्ञात लुटेरे मंगलसूत्र लूट कर भाग गए। उक्त घटनाओं के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही क्रमशः थाना भदोही पर मु0अ0सं0-138/24 धारा 304(2) व 112(2) BNS तथा थाना सुरियावां पर मु0अ0सं0-83/24 धारा-304(2) BNS का अभियोग पंजीकृत करते हुए पुलिस टीमों का गठन कर घटना के शीघ्र अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास सहित विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा लूट की घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में आज दिनांक-26.07.2024 को प्रातः प्रभारी निरीक्षक भदोही के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा जमुनीपुर अठगवां सुबापुर तिराहा-सरपतहां मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की चेकिंग के दौरान तमंचे से डरा धमका कर राहगीरों के साथ आभूषण लूट करने वाले गिरोह के 02 लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा लुटेरों के कब्जे से उपरोक्त लूट की घटनाओं से सम्बंधित एक अदद चेन पीली धातु, एक अदद टूटा हुआ मंगलसूत्र मय लाकेट, 01 अदद तमंचा 303 बोर मय जिंदा कारतूस 303 बोर, एक अदद नाजायज चाकू तथा लूट की घटनाओं में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट पल्सर मोटरसाइकिल काला रंग बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना भदोही व सुरियावां पर पंजीकृत दो अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए नाजायज तमंचा व चाकू बरामदगी के संबंध में सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
लूट की घटना में शामिल अभियुक्त के एक अन्य साथी के संबंध में विस्तृत पूछताछ व गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
लुटेरों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा लूटेरों का नाम व पता-
1.किशन पाण्डेय पुत्र नंदलाल पाण्डेय निवासी याकूबपुर थाना व जनपद भदोही उम्र करीब 20 वर्ष
2.नासिर अली पुत्र नूर अली निवासी देवनाथपुर नयापुरवा थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही उम्र करीब 20 वर्ष
वांछित लुटेरे का नाम व पता
रजत मिश्रा निवासी अस्ती थाना व जनपद भदोही
यह हुई बरामदगी-
लूट की दो घटनाओं से सम्बंधित एक अदद चेन पीली धातु, एक अदद टूटा हुआ मंगलसूत्र मय लाकेट, 01 अदद तमंचा 303 बोर मय जिंदा कारतूस 303 बोर, एक अदद नाजायज चाकू तथा लूट की घटनाओं में प्रयुक्त बिना नंबर प्लेट पल्सर मोटरसाइकिल काला रंग
लुटेरे किशन पाण्डेय पुत्र नंदलाल पाण्डेय का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 73/22 धारा 392,411 भा0द0वि0 थाना ऊंज
2.मु0अ0सं0 214/18 धारा 379,406,411 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज
3.मु0अ0सं0 241/18 धारा379,411 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज
4.मु0अ0सं0 109/22 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना ज्ञानपुर
5.मु0अ0सं0 55/21 धारा 379,411 भा0द0वि0 थाना ज्ञानपुर
6.मु0अ0सं0 112/18 धारा 392,411,414 भा0द0वि0 थाना ज्ञानपुर
7.मु0अ0सं0 62/18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना दुर्गागंज
8.मु0अ0सं0 94/24 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 व 3(1)द,ध एससी/एसटी एक्ट थाना भदोही
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
निरीक्षक अश्वनी कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक भदोही, निरीक्षक अपराध भदोही शेतांषु शेखर पंकज, उप निरीक्षक विष्णु कांत मिश्रा, उप निरीक्षक सूबेदार यादव चौकी प्रभारी मोढ, मुख्य आरक्षी धर्मेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी घनश्याम पाण्डेय, आरक्षी निर्मल कुमार व आरक्षी चालक सुभाष यादव थाना व जनपद भदोही

इसे भी पढ़े -  दी तहसील बार एसोसिएशन राजातालाब का मतदान आज,सीओपी अनिवार्य
Jamuna college
Aditya