RS Shivmurti

देररात पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधियों को दबोचा,एक हुआ घायल

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

वाराणसी जिले के जैतपुरा थाना क्षेत्र के नाग कुंआ इलाके में बीते शुक्रवार को हर्ष सोनी की आभूषण की दुकान में घुसकर लूट के प्रयास के मामले में आरोपी मो.शोएब को पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुठभेड़ में धर दबोचा।
वही नाटी इमली निवासी शोएब को पैर दाएं पैर में गोली लगी है। जबकि उसके दोस्त सूरत के फहीम शेख को गिरफ्तार कर लिया गया। जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश मिश्रा और क्राइम ब्रांच प्रभारी मनीष मिश्रा की टीम ने बघवा नाला के पास चेकिंग के दौरान दोनों को घेरा। खुद को घिरता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस के जवाबी कार्रवाई में शोएब को दाएं पैर में गोली लगी।

RS Shivmurti
इसे भी पढ़े -  वाराणसी जिले के प्रगतिशील किसान को गुजरात में उद्योग मंत्री ने किया सम्मानित
Jamuna college
Aditya