RS Shivmurti

दो लुटेरे गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

खबर को शेयर करे
RS Shivmurti

RS Shivmurti


वाराणसी।मडुवाडीह पुलिस ने मंगलवार की दोपहर को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मंगलवार की दोपहर में एफसीआई त्रिमुहानी के पास से अखरी, रोहनियां निवासी गौतम कुमार भारद्वाज व संतु गौड़ को लूट के आरोप में गिरफ्तार किया है।जिनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल, लूटे गए दो मोबाइल फोन,एक पैनकार्ड,एक एटीएम कार्ड,एक आर्टिफिशियल मंगलसूत्र,एक चांदी की पायल,एक सोने की अंगूठी व मुथूट फाइनेंस गोल्ड लोन का पेपर संग डेढ़ सौ रुपया नकद बरामद किया गया।

इसे भी पढ़े -  फंदे से लटका मिला सिपाही का शव
Jamuna college
Aditya