
रोहनिया (वाराणसी)।स्थानीय थाना क्षेत्र के मोहन सराय पुलिस चौकी के पास ओवर ब्रिज स्थित हाईवे पर रविवार को राजातालाब से अखरी की ओर जाते ट्रैक्टर की चपेट में आने से मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी बाइक सवार लालचंद, रिंकू गुप्ता 35 वर्ष, चंद्रबली उर्फ चंदू पटेल 50 वर्षीय गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे मोहनसराय चौकी के पुलिस ने उक्त तीनों घायलों को एंबुलेंस से बीएचयू स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भेजा। जहां पर उपचार के दौरान डॉक्टरों ने रिंकू गुप्ता 35 वर्ष, चंद्रबली उर्फ चंदू पटेल 50 वर्षीय को मृतक घोषित कर दिया तथा लालचंद्र का उपचार जारी रहा। पुलिस ने चालक अजय सहित ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लिया।जिस ट्रैक्टर से एक्सीडेंट हुआ उसका चालक अजय ने बताया कि निजी कंपनी द्वारा हाईवे पर बीच में लगे खराब ग्रिल को बदलने का कार्य किया जा रहा है इसके कार्य हेतु ट्रैक्टर लगाया गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक रिंकू गुप्ता पावर लूम का काम कर माता विमला देवी पिता लक्ष्मी शंकर पत्नी मीना देवी सहित तीन लड़की की एक लड़का भरण पोषण करता था तथा चंद्रबली चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था वह भी पावर लूम का कार्य कर माता शांति पिता किशोर पत्नी कुसुम देवी सहित एक लड़की दो लड़को का भरण पोषण करता था। सड़क दुर्घटना के दौरान एक साथ दो लोगों की मौत की खबर मिलने पर परिजनों के साथ-साथ पूरे गांव में मातम फैल गया।