डीडीयू नगर। अलीनगर अकटहवा स्थित आयुष अस्पताल के पास एक दो मंजिला मकान से गिरने से दो मजदूर घायल हो गए। घटना सोमवार की शाम की है, जब भवन स्वामी ने दो मंजिला मकान पर करकट रखने के लिए मजदूरों से कहा। मजदूरों ने बताया कि उनके पास करकट रखने का साधन नहीं था, लेकिन भवन स्वामी के दबाव में दोनों ने संयुक्त रूप से करकट रखा। इसी दौरान, दोनों मजदूर, विद्या सागर उर्फ गुड्डू और मधू, नीचे गिर गए।
घटना के बाद दोनों को तुरंत देवा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां विद्या सागर की हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वहीं, मधू की हालत स्थिर है। यह घटना भवन निर्माण कार्य में सुरक्षा उपायों की अनदेखी को उजागर करती है।