पेड़ से टकराई कार, दो की मौत… दो गंभीर रूप से घायल

खबर को शेयर करे

पूर्णागिरि दर्शन करने जा रहे थे
~~~
यूपी के सीतापुर में मंगलवार की सुबह भीषण हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार की तलाशी लेने पर शराब की बोतलें बरामद हुई हैं। पुलिस जांच कर रही है।
हादसा इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के पारा मोड़ के पास हुआ। यहां सुबह बाइक से टकराने के बाद एक कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार सवार तीन लोग और बाइक सवार घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया। यहां जांच के बाद डॉक्टरों ने कार सवार दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। दो अन्य का इलाज चल रहा है।
इनके पास से मिले पहचान पत्र से मृतकों की शिनाख्त आशीष (28) निवासी गांव दतौली, थाना जंहागीराबाद, जिला बाराबंकी एवं गौरव (28) पुत्र राकेश निवासी मकरंदपुर, थाना जैतीपुर, शाहजहांपुर के रूप में हुई है। वहीं कार सवार अभिषेक पुत्र रामगोपाल निवासी तिवारीपुर तिलोकापुर, थाना जहांगीराबाद, बाराबंकी घायल है। घायल अभिषेक ने बताया कि किराये की गाड़ी लेकर माता पूर्णागिरी के दर्शन करने जा रहे थे। रास्ते में हादसा हो गया। गाड़ी गौरव चला रहा था।

इसे भी पढ़े -  देश है तो धर्म है, धर्म है तो हम सब: योगी