magbo system

बिजली विभाग के दो अवर अभियंता सस्पेंड

वाराणसी- पूर्वांचल-डिस्कॉम के एमडी शंभु कुमार ने शनिवार रात प्रवर्तन दल-प्रथम (विजिलेंस) के अवर अभियंता विकास कुमार दुबे और मंडुआडीह सप्तम डिविजन के कोटवा उपकेंद्र के अवर अभियंता विमल मौर्या को सस्पेंड कर दिया। गंगा नगर कॉलोनी (फुलवरिया) निवासी प्रभाकर मिश्रा पर गलत तरीके से बिजली चोरी में मुकदमा दर्ज कराने के आरोप में जेई के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
बीजेपी नेता मिश्रा के घर शिकायत पर गुरुवार की दोपहर तीन बजे विजिलेंस ने छापा मारा था। देखा कि मीटर का आउटपुट और इनपुट कटा है। मीटर खराब भी था। इसकी सूचनाजेई को दी गई थी। विभाग ने केबल जोड़ा है। मुकदमा दर्ज होने पर बीजेपी नेता ने देर रात तक हंगामा किया था।

खबर को शेयर करे