RS Shivmurti

10-10 हजार के दो इनामिया साइबर अपराधी गिरफ्तार

खबर को शेयर करे
  • फर्जी कूट-रचना कर हाई सिबिल स्कोर वाले व्यक्तियों के नाम अवैध रूप से दस्तावेज (आधार कार्ड, पैन कार्ड) तैयार कर विभिन्न कम्पनियों से फर्जी क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर साइबर ठगी करने वाले गैंग के वांछित दो इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार, उनके कब्जे से चार पहिया वाहन (मारुति स्विफ्ट दजीरे), घटना में प्रयुक्त मोबाइल तथा नकदी आदि बरामद।
RS Shivmurti

आवेदक श्री जूड रेजी फ्रैंकलिन पुत्र श्री एम फ्रैंकलिन पता अमेरिकन एक्सप्रेश बैंकिंग कार्य, साइबर सिटी टावर सी बिल्डिंग नंबर 8 द्वतीय मंज़िल, सेक्टर-25 डीएलएफ सिटी फेज़ ॥, गुड़गांव-122002 हरियाणा के द्वारा थाना साइबर क्राइम कमिश्नरेट वाराणसी उत्तर प्रदेश पर प्रार्थनापत्र इस आशय से प्रस्तुत किया गया कि किन्ही अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से विभिन्न व्यक्तियों के फर्जी, कूटरचित दस्तावेज तैयार कर अवैध रूप से क्रेडिट कार्ड बनवाया जा रहा है तथा साइबर ठगी की जा रही है उक्त प्रकरण में करीब 34 लाख रूपये की साइबर ठगी की गयी है जिसके क्रम मे थाना साइबर क्राइम कमि० वाराणसी पर मु.अ.सं. – 0129/2024 धारा 420 भादवि व 66 डी. आई.टी. एक्ट में किया गया जिसकी विवेचना निरीक्षक दीनानाथ यादव द्वारा की जा रही है।

RS Shivmurti

उक्त प्रकरण के दृष्टिगत श्री मोहित अग्रवाल पुलिस आयुक्त कमि० वाराणसी एवं श्री प्रमोद कुमार पुलिस उपायुक्त गोमती जोन/अपराध कमि) वाराणसी के निर्देशन में तथा श्रीमती श्रुति श्रीवास्तव अपर पुलिस उपायुक्त कमि० वाराणसी व श्री विजय कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त कमि) वाराणसी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया था जिसमे उक्त टीम द्वारा पूर्व मे दो शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा दो अभियुक्त वांछित चल रहे थे। वांछित अभियुक्तो के ऊपर श्रीमान पुलिस उपायुक्त गोमती जोन/अपराध द्वारा 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित किया गया था। उक्त वांछित इनामिया अभियुक्तों के तलाश के क्रम में आज दिनांक 13.04.2025 को दोनो अभियुक्तों को साइबर क्राइम पुलिस थाना वाराणसी टीम द्वारा वाराणसी से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन, नकदी तथा साइबर अपराध के पैसे से खरीदी गयी व घटना में प्रयुक्त एक अदद चार पहिया वाहन (मारुति स्विफ्ट दजीरे) बरामद की गयी।

इसे भी पढ़े -  दुष्कर्म के आरोप में युवक पकड़ाया

अपराध करने का तरीका-

साइबर अपराधियों द्वारा विभिन्न व्यक्तियों के बैंक सिविल स्कोर की जानकारी विभिन्न माध्यमों से की जाती है जिस व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा होता है तथा क्रेडिट लिमिट करीब 40 से 50 लाख की होती है तो साइबर अपराधियों द्वारा उसी नाम के अन्य व्यक्ति की तलाश की जाती है। ऐसे व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर फर्जी कूटरचना कर अवैध रूप से फर्जी दस्तावेज तैयार कर लिया जाता है प्राप्त दस्तावेजो के माध्यम से वीडियो केवाईसी कराते हुए विभिन्न क्रेडिट कार्ड कम्पनियों से अवैध रूप से क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर लिया जाता है जिसके पश्चात विभिन्न ब्रोकर कम्पनियों के माध्यम से पैसों को बैंक खातों मे प्राप्त कर लिया जाता है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1- पंकज प्रजापति पुत्र विजय प्रजापति निवासी चांदपुर इंडस्ट्रीयल स्टेट थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी उम्र करीब 32 वर्ष। 2- संदीप भारती पुत्र स्व० रामलाल भारती निवासी महेशपुर थाना मण्डुवाडीह वाराणसी उम्र करीब 28 वर्ष।

आपराधिक इतिहास-

1-मु0अ0सं0-0129/2024 धारा- 420, 411, 120बी, 467, 468, 471 भा.द.वि. व 66 सी. 66 डी आईटी एक्ट थाना साइबर क्राइम वाराणसी।

बरामदगी का विवरण-

1- एण्ड्रायड मोबाइल –

2- चार पहिया वाहन (मारुति स्विफ्ट दजीरे)

3- नकद धनराशि-

02 अदद (कीमत लगभग 50 हजार)

01 अदद (कीमत लगभग 10 लाख)

2570 रूपये।

गिरफ्तारी/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

साइबर क्राइम थाना कमिश्नरेट वाराणसी

  • प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह
  • निरीक्षक राजकिशोर पाण्डेय
  • निरीक्षक विजय कुमार यादव
  • निरीक्षक दीनानाथ यादव
  • उ.नि. संजीव कन्नौजिया
  • हे. का. गोपाल चौहान
  • का. पृथ्वी राज सिंह
  • का. अवनीश सिंह

आ०चा० विजय कुमार

इसे भी पढ़े -  बृजभूषण शरण सिंह आज आएंगे वाराणसी

हे. का. रजनीकांत

का. मनीष कुमार सिंह

  • का. देवेन्द्र यादव

अनिल कुमार यादव

विश्वजीत राय

Jamuna college
Aditya