
वाराणसी। बनारस में मानसून की एंट्री के साथ ही नगर निगम और रेलवे प्रशासन के दावों की हकीकत सामने आ गई है। दो घंटे की भारी बारिश ने इनकी तैयारियों की पोल खोल दी। नगर निगम ने सीवर सफाई के बड़े-बड़े दावे किए थे, लेकिन थोड़ी सी बारिश ने ही उन दावों की सच्चाई उजागर कर दी।
रविवार को हुई बारिश के बाद वाराणसी कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में जलजमाव हो गया। बारिश बंद होने के बाद भी घंटों तक सीवर जाम रहा, जिससे क्षेत्र में लगभग 2 फीट पानी जमा हो गया। यात्री इसी पानी से होकर अपने गंतव्य की ओर जाने को मजबूर दिखे।
बताया जा रहा है कि सर्कुलेटिंग एरिया में सीवर जाम होने के कारण जलजमाव हुआ, जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एक यात्री ने बताया कि बारिश काफी तेज थी, जिसके कारण जलजमाव हुआ है।
स्थानीय नागरिक रमेश कुमार ने कहा कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के अधिकारी बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन सर्कुलेटिंग एरिया में पानी भरा रहता है। यहां से हजारों यात्री प्रतिदिन गुजरते हैं और हर बार जलजमाव से परेशान होते हैं। यह समस्या कब तक चलेगी और इसका जिम्मेदार कौन है, यह कहना मुश्किल है – नगर निगम या रेलवे प्रशासन।
इस घटना ने साफ कर दिया है कि प्रशासन की तैयारी अधूरी है और ऐसे हालात में यात्रियों की दिक्कतें बढ़ती ही जा रही हैं।