सोनभद्र जिले के विंढमगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। घिवहीं गांव के रेलवे अंडरपास के पास बोलेरो गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतकों में वाराणसी के सिगरा निवासी 36 वर्षीय आशु जायसवाल (जो वर्तमान में दुद्धी के मलदेवा में रह रहे थे) और अनपरा के कुलडोमरी निवासी 20 वर्षीय अंकित कुमार शामिल हैं। हादसे में दुद्धी के बिडर निवासी 19 वर्षीय विनोद गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही विंढमगंज पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर संजीव कुमार ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
आशु जायसवाल अपने पड़ोसी की बोलेरो गाड़ी लेकर दोस्तों के साथ विंढमगंज गए थे और लौटते समय यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
रिपोर्ट- कुम्धज चौधरी (राजू) ब्यूरो चीफ सोनभद्र