रोहनिया। राजातालाब और भैरवतालाब पर आयोजित होने वाले दो दिवसीय ऐतिहासिक रथ यात्रा मेले की तैयारियां जोरों पर है। यह रथयात्रा मेला 7 और 8 जुलाई को लगेगा जिसका शुभारंभ परंपरागत कुंवर आनंद नारायण सिंह ने भगवान जगन्नाथ जी के रथ को रस्सी के सहारे से खींचकर करते हैं। जिसे ग्रामीण श्रद्धालुओं द्वारा रानी बाजार स्थित महाराज बलवंत सिंह के किले से रथ को खींचकर राजातालाब कचनार,विरभानपुर, ओदार होते हुए भैरव तालाब स्थित मेला परिसर तक खींच कर ले जाते हैं। जहां पर पहुंचे कुँवर अनंत नारायण सिंह दर्शन पूजन करने के उपरांत क्षेत्र के ब्राह्मणो व यजमाओं को दक्षिणा देकर परंपराओं का निर्वहन करते हैं।