RS Shivmurti

चन्दौली में दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन

खबर को शेयर करे

उत्तर प्रदेश लीग के तत्वाधान में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जनपद चन्दौली द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में दो दिवसीय खण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता 19-20 दिसम्बर, 2024 को इण्डियन इंस्टीट्यूट पी.डी.डी.यू. नगर के प्रांगण में आयोजित की गई, जिसमें 8 खेल विधाओं—एथलेटिक्स, कबड्डी, वालीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो, और बैडमिंटन—में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर आयु वर्ग के महिला/बालिका तथा पुरुष/बालक वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया।

RS Shivmurti

प्रतियोगिता का शुभारम्भ 19 दिसम्बर, 2024 को श्री धर्मेन्द्र कुमार, जिला युवा कल्याण अधिकारी, चन्दौली द्वारा माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पार्जन के साथ किया गया। मुख्य अतिथि ने एथलेटिक्स बालक वर्ग 400 मीटर दौड़ का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खिलाड़ियों को अपनी-अपनी विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने और विकास खण्ड व जनपद का नाम रोशन करने की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि खिलाड़ी ही देश का भविष्य होते हैं और उनका योगदान समाज के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

प्रतियोगिता में विभिन्न खेल विधाओं के परिणाम भी उत्साहजनक रहे। सब जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में बच्चेलाल ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार, 800 मीटर दौड़ में राजदुलार सिंह, लम्बीकूद में आलोक चौहान, और ऊँचीकूद में राजाबाबू ने प्रथम स्थान हासिल किया। जूनियर बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में जिसान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में जोगाबीर बाबा एकेडमी (सब जूनियर बालक), सतपोखरी (बालिका), और ग्राम पंचायत-लेडुआपुर (जूनियर बालक) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में गोपी, हरेन्द्र चौहान, आयुष यादव ने अपनी-अपनी श्रेणियों में पहला स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन और भारोत्तोलन में भी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़े -  चंदौली जिले में कानून व्यवस्था में सुधार के लिए एसपी आदित्य लांघे ने महत्वपूर्ण फेरबदल किए

इस आयोजन में श्री श्वेतांक मिश्रा, राजन कुमार यादव, इन्द्रदेव, राजेश यादव, देवचन्द्र, मिथिलेश, जयकेश मूलेन्द्र, चन्द्रभान, ऋषिनन्दन जैसे अन्य महत्वपूर्ण व्यक्तित्व भी उपस्थित रहे। इस खेल प्रतियोगिता का उद्देश्य खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि और जागरूकता को बढ़ाना था, और यह आयोजन पूरी तरह से सफल रहा।

ब्यूरोचीफ गणपत राय

Jamuna college
Aditya