RS Shivmurti

पी एम श्री प्राथमिक विद्यालय भिटारी में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव का हुआ शुभारंभ

खबर को शेयर करे

पी एम श्री प्राथमिक विद्यालय भिटारी, विकास क्षेत्र काशी विद्यापीठ, जनपद वाराणसी में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव एवं खेल- कूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी काशी विद्यापीठ श्री राम पूजन पटेल रहे।

RS Shivmurti

मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उसके बाद बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों के सभी कार्यक्रमों ने अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिया। योग कार्यक्रम की प्रस्तुति पर बच्चों ने सभी अतिथियों की वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय के बच्चों की प्रशंसा करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों का प्रदर्शन कहीं से भी कमतर नहीं आंका जा सकता है। उनके द्वारा यह भी कहा गया कि यहां के शिक्षकों का अथक परिश्रम है जिसके द्वारा बच्चों ने शानदार प्रस्तुति की। उन्होंने अपने संबोधन में यह भी कहा कि आज बेसिक शिक्षा में परिवर्तन देखकर बहुत ही अच्छा लग रहा है।।उन्होंने प्रतिभागी बच्चों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। डेटॉल बनेगा स्वस्थ्य इंडिया के कोऑर्डिनेटर श्री रविंद्र कुमार के सौजन्य से जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्य ने विद्यालय में सोप बैंक की स्थापना करते हुए सोप डोनेट किया। इसके साथ-साथ उनके द्वारा स्वच्छता किट भी वितरित किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी श्री राम पूजन पटेल द्वारा पी एम श्री विद्यालय में होने वाली गतिविधियों के संबंध में प्रकाश डालते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रविंद्र कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मीनू शुक्ला ने किया। इस अवसर पर पार्षद रविंद्र सोनकर, पूर्व प्रधान हीरावती पटेल, संजय पटेल, अवगत उपाध्याय सरिता राय, विभा यादव, मीना यादव, निशा सिंह, दीपक गुप्ता, सविता देवी, सविता कुमारी, राजेश त्रिपाठी, विजय प्रकाश सिंह अतुल तिवारी, मनोज कुमार, आदि उपस्थित रहे

इसे भी पढ़े -  रोहनिया विधायक ने प्रधानमंत्री आदर्श गांव का किया निरीक्षण
Jamuna college
Aditya