नेपाल में शुक्रवार सुबह भारी बारिश के कारण चितवन जिले के नारायणघाट-मुगलिंग रोड सेक्शन पर लैंडस्लाइड में दो बसें त्रिशूली नदी में बह गईं। इस हादसे में करीब 63 लोग लापता हो गए हैं। दोनों बसों में कुल 63 लोग सवार थे, जिनमें बस चालक भी शामिल थे। यह घटना सुबह 3:30 बजे सिमलताल एरिया में हुई।
मुख्य जिला अधिकारी इंद्रदेव यादव ने बताया कि काठमांडू से रौतहट के गौर की ओर जा रही एंजेल बस और गणपति डीलक्स बसें इस लैंडस्लाइड की चपेट में आ गईं। एक बस में 24 लोग और दूसरी बस में 41 लोग सवार थे। लगातार बारिश और तेज बहाव के कारण सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन में कठिनाई आ रही है।
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए सभी सरकारी एजेंसियों को यात्रियों की खोज और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। प्रधानमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और प्रशासन से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आह्वान किया।